Friday, 7 November 2014

कैसे घटायें 12 किलोग्राम वजन

वजन घटाना

मोटापा एक समस्‍या की तरह है और इसके कारण कई बीमारियों के होने की संभावना भी रहती है। इसलिए जितना जल्‍दी हो सके मोटापे को नियंत्रित कर लेना चाहिए। लेकिन वास्‍तव में मोटापा कम करना आसान नहीं है। वजन कम करने के थका देने वाले शेड्यूल का पालन करना भी मुश्किल होता है। कई बार लोग डाइट के नाम पर भूखे रहते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। अगर आप इन तरीकों को अजमाते हैं तो आसानी से 12 किग्रा तक वजन कम कर सकते हैं।
जिम छोड़ें



जिम छोड़ें

हमेशा खाने से दूर रहने की कोशिश



हमेशा खाने से दूर रहने की कोशिश

खाने के अलावा इस दुनिया कई काम हैं जो आपको सुकून देंगे और व्‍यस्‍त भी रखेंगे। तो अगर घर में आप बैठे हैं और खाली हैं तो आपको बार-बार फ्रिज की आवाज सुनाई देगी और उसमें रखे फूड खाने से आप खुद को नहीं रोक पायेंगे। तो अगर वजन कम करना है तो क्‍यों न थोड़ा सा सामाजिक काम भी कर लिया जाये, इससे आप थोड़ी देर टहल भी लेंगे और वजन भी कम हो जायेगा।
शुगर से करें तौबा



शुगर से करें तौबा

कुछ नया आजमायें



कुछ नया आजमायें

खाने से पहले लें हल्की डाइट



खाने से पहले लें हल्की डाइट

फल भी खाएं



फल भी खाएं

फास्‍ट फूड है दुश्‍मन



फास्‍ट फूड है दुश्‍मन

साथ रखें हेल्‍दी स्‍नैक्‍स



साथ रखें हेल्‍दी स्‍नैक्‍स

फाइबर युक्‍त आहार



फाइबर युक्‍त आहार

No comments:

Post a Comment

HI Friends